विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार,लोकायुक्त सागर की कार्यवाही
छतरपुर–/ सागर लोकायुक्त की कार्यवाही, आवेदक:- जितेंद्र सिंह पिता श्री कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सरानी,तह व जिला छतरपुर
आरोपी:- निलम तिवारी, विकास खण्ड समन्वयक, तहसील व जिला छतरपुर…
रिश्वत राशि:- 5,500/- ( पांच हजार पांच सौ रुपये)
विवरण:- आवेदक की ग्राम पंचायत में बन रहे 13 शौचालयो के फोटो सत्यापित कर हितग्राही के खाते में रुपए डालने के एवज में प्रति शौचालय 500रू के हिसाब से 65,000/- रु0 की मांग की थी जो आरोपी आज दिनांक 18.02.2020 को 5,500/- की रिश्वत लेते पकड़े गए
ट्रेपकर्ता:- उपुअ राजेश कुमार खेड़े निरीक्षक मंजू सिंह,आरक्षक आशुतोष व्यास,सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, अजय क्षेत्रीय, संतोष गोस्वामी, और दो पंचसाक्षी
ख़बर का असर .कॉम