होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

चीन में कोरोना वायरस आउटब्रेक कच्चे तेल के दाम पर कहर बनकर टूटा भारत मे पेट्रोल डीजल के दाम गिरे

लगातार एक महीने तक पेट्रोल के दाम गिरे और फिर उसमें एक ठहराव-सा आ गया था। अब एक हफ्ते की स्थिरता के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

लगातार एक महीने तक पेट्रोल के दाम गिरे और फिर उसमें एक ठहराव-सा आ गया था। अब एक हफ्ते की स्थिरता के बाद आज फिर ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम घटाए हैं, लेकिन यह कटौती बहुत ज्यादा नहीं है। हालांकि, हफ्तेभर में डीजल के दाम में जरूर बदलाव आया है। 11 फरवरी के बाद पहली बार आज पेट्रोल के दाम गिरे हैं, इसमें 5 पैसे की कटौती हुई है और डीजल इस दौरान 22 पैसे सस्ता हुआ है। आज डीजल के दाम में औसतन 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

चीन में कोरोना वायरस आउटब्रेक कच्चे तेल के दाम पर कहर बनकर टूटा, जिसके चलते भारत में पेट्रोल-डीजल को लगातार सस्ता हुआ। 12 जनवरी से 11 फरवरी तक चली लगातार गिरावट के चलते दिल्ली में पेट्रोल करीब 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका था। इसके बाद दाम में जीरो बदलाव हुआ। आज सातवें दिन पेट्रोल के दाम में फिर गिरावट आई है। अपने 5 महीने के सबसे कम लेवल पर आ गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव 5 महीने से ज्यादा समय में पहली बार 71.89 रुपये के स्तर पर पहुंचे हैं। इससे पहले 13 सितंबर 2019 को पेट्रोल का यह दाम था। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इससे पहले 13 सितंबर को भाव 71.89 रुपये प्रति लीटर थे, 14 सितंबर को 71.97 रुपये थे।

RNVLive