होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के चकराघाट पर कल ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ 1100 दीपों से होगी गंगा आरती

लाखा बंजारा झील के चकराघाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ शाम 7 बजे 1100 दीपों से होगी गंगा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

लाखा बंजारा झील के चकराघाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुति, ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ शाम 7 बजे 1100 दीपों से होगी गंगा आरती

Add.

सागर। शहर के बीचों-बीच विशाल जलस्रोत लाखा बंजारा झील के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्त्व को देखते हुये झील के चकराघाट पर दिनांक 12 अगस्त 2024, दिन सोमवार को शाम 7 बजे गंगा आरती का सांस्कृतिक आयोजन नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

RNVLive

इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्देश्य शहर के नागरिकों में ऐतिहासिक विरासतों और पर्यावरण के संरक्षण की भावना विकसित करना है, अधिक से अधिक नागरिक इस आयोजन में शामिल होकर शहर के साफ-स्वच्छ और सुन्दर ऐतिहासिक धार्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व के स्थलों की जिम्मेदार नागरिक के रूप में संरक्षण व सुरक्षा हेतु संकल्पित हों।

चकराघाट पर किले की ओर स्थापित महाकवी पदमाकर की मूर्ति के पास बने घाट पर 11 पुजारी विशाल आरतियों के माध्यम से डमरूदल, ढोल नगाड़ों की ध्वनि और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ आरती करेंगे। स्थानीय लोककलाकारों द्वारा बरेदी नृत्य, रमतूला ढपली ढोलक आदि की थाप पर दुलदुल घोड़ी, अखाड़े आदि का प्रदर्शन इस सांस्कृतिक आयोजन को और भी आकर्षक बनायेगा। विशेष साजसज्जा लाइटिंग के साथ लगभग 1100 दीयों की रौशनी से जगमग होगा चकराघाट।

RNVLive

उल्लेखनीय है की शासन-प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP), जल गंगा संवर्धन अभियान सहित अन्य कई अभियान पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे हैं। पर्यावरण के प्रति नागरिक जागरूक बने और अपने आस-पास के वातावरण हवा, पानी, आकाश, पृथ्वी को साफ-स्वच्छ बनाने हेतु आवश्यक जीवनशैली अपनायें। अपने शहर, प्रदेश और देश को प्रदूषणमुक्त करने में सहयोगी बने। इसके साथ ही अपनी गौरवशाली ऐतिहासिक विरासतों को साफ, स्वच्छ रखते हुये संरक्षित व भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने में सहयोगी बने।

चैनल एडिटर- गजेंद्र ठाकुर

9302303212

Total Visitors

6187741