हर घर तिरंगा अभियान भारत माता के चरणों की वंदना-विधायक लारिया
सागर। हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक का आयोजन गणेश एंजोरा, मकरोनिया में किया।
इस बैठक में क्षेत्र के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला/जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, मकरोनिया एवं कर्रापुर नगर पालिका के अध्यक्ष- पार्षद, सरपंच एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया।
विधायक लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान पार्टी कार्यक्रम नहीं है वरन् भारत माता के चरणों की वंदना है। हमें आजादी आसानी से नहीं, हमारे अमर शहीदों के बलिदानों से प्राप्त हुई है। अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुये हम हर घर में 10 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लगायें ।
यह जनमानस को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का आयोजन है । 13 अगस्त को भारत माता के चित्र के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर मकरोनिया से अमर शहीद हेमंत कटारिया की मूर्ति, सदर तक वाहन रैली कर एवं शहीद कटारिया की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उनके परिजनों का सम्मान करेंगे। 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन होगा । हम सभी को मिलकर इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने और इसे ऐतिहासिक एवं प्रभावी बनाना होगा। 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व एवं कुशाभाऊ ठाकरे जयंती मनाएंगे । 16 अगस्त को भारत रत्न अटलजी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम,
19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व और 26 अगस्त पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी भी करना है । साथ ही इस अभियान में होने वाली गतिविधियों को सरल एवं संगठन ऐप पर आवश्यक रूप से अपलोड करेगें ।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह अभियान शुरू किया गया था । हर घर तिरंगा अभियान देश के नागरिकों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है।
राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल एवं भाजयुमो अध्यक्ष यश अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालक श्याम सुंदर मिश्रा ने किया एवं चैन सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।