सांसद ट्रॉफी का आयोजन जारी आज कयामत क्रिकेट सानौधा, यंग स्टार, राधे क्लब एवं जूनियर स्टार सागर हुए विजेता

आज सांसद ट्रॉफी में कयामत क्रिकेट सानौधा, यंग स्टार, राधे क्लब एवं जूनियर स्टार सागर रहे विजेता

सागर–/सांसद ट्रॉफी 2020 टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की तालिका अनुसार सागर नगर निगम स्टेडियम मैदान पर आज भी 8 टीमों ने भाग लिया ।
आज प्रातः 8:00 बजे की पारी में कयामत क्रिकेट क्लब सानौधा ने 77 रन बनाकर मैच जीता, जबकि विरुद्ध टीम नो मर्सी क्रिकेट क्लब 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में प्रियदर्शन क्रिकेट क्लब सागर में 58 रन बनाए जबकि विरोधी टीम यंग स्टार ने अपने दमखम से 59 रन बनाकर मैच जीता, तीसरी पारी में मंडीबामोरा इलेवन के न पहुंच पाने से राधे क्लब सागर को वाक ओवर दिया गया, दोपहर 2:00 बजे की मैच में जूनियर स्टार ग्वाली मोहल्ला सागर की टीम ने 78 रन बनाकर कठेली क्रिकेट क्लब को परास्त किया । कठेली क्रिकेट क्लब 52 रन पर ऑल आउट हो गई।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे शकील कयामत क्रिकेट क्लब द्वारा 29 रन बनाए, 1 विकेट लिया । यंग स्टार क्रिकेट क्लब के भरत ने 33 रन बनाकर 3 विकेट लिए एवं जूनियर स्टार के आदर्श ने 4 विकेट लेकर मैन आफ द मैच प्राप्त किया ।
आज की सांसद ट्रॉफी-2020 के संपन्न हुए मैच के मुख्य अतिथि* बीके यादव सचिव, जिला अधिवक्ता संघ सागर, विनीत पटेरिया पूर्व जनपद अध्यक्ष, अवधेश बलैया समाज सेवी, सुरेश जाट एवं अरविंद श्रीवास्तव ने टीमों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया ।
ट्रॉफी व्यवस्थाओं में* नईम खान, राजाराम सैनी,देवराज चन्नी,राजेश सैनी, शैलू जैन, एड.गुड्डन शुक्ला, अमन दुबे,संतोष दुबे,प्रदीप तिवारी,डॉ.अंशुल सिंह, राजेश ठाकुर, राजकुमार नामदेव, निकेश गुप्ता, राजीव सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
मैच में कामेंट्री

आदेश जैन,डी.के.पांडे एवं अनिल दुबे ने की ।
मैच में रेफरी
विक्रम सिंह राजपूत एवं अशोक कनोजिया
स्कोरर्स- पीयूष सैनी एवं संजय जैन रहे ।
*कल 18 फरवरी 2020* को *प्रातः 8 बजे* हनौता इलेवन विरुद्ध महलवार क्रिकेट क्लब सागर, बन्नाद क्रिकेट विरूद्ध सागर व्याँय, नटराज क्रिकेट क्लब खुरई विरुद्ध सुपर किंग महुआ खेड़ा एवं एरिना क्लब विरुद्ध बारधा इलेवन स्टार के मध्य मैच होंगे ।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212 वाट्सअप

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top