Sunday, January 25, 2026

सागर में पूर्व मंत्री चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया, बोले करोड़ो की बिल्डिंग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

Published on

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शास.अस्पताल
मकरोनिया की जानी हकीकत।

अस्पताल के वार्डों व एक्सरे कक्ष में जगह जगह आ रहा पानी।

स्टोर रूम में एक्सपायर डेट की दवाइयों की मिली भरमार।

मौके से ही कलेक्टर व सी.एम.एच.ओ से की चर्चा।

करोड़ो की बिल्डिंग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी- सुरेन्द्र चौधरी

विज्ञापन

सागर। नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अस्पताल मकरोनिया के वार्डों व एक्सरे मशीनों के साथ-साथ अस्पताल की बिल्डिंग में जगह से पानी आने की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ शासकीय अस्पताल मकरोनिया पहुंचकर अस्पताल की हकीकत जानी। जहां श्री चौधरी ने मौके पर देखा कि अस्पताल भवन के विभिन्न वार्ड जहां मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाता है उक्त वार्डों में जगह से पानी टपक रहा है तथा अस्पताल के एक्सरे कक्ष में पानी भरने के साथ-साथ एक्सरे मशीन पर भी कई जगह से पानी आ रहा है जिससे करंट फैलने के साथ ही यहां के मरीज़ो को खतरा उत्पन्न हो गया हैं तथा अस्पताल के स्टोर रूम में एक्सपायरी डेट की दवाएं भी पानी मे भीगती हुई मिली। वही पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के अस्पताल पहुंचाने की जानकारी लगते ही अस्पताल का अमला अस्पताल की बिल्डिंग में आ रहे पानी को वाईफर की मदद से यहां वहां करता भी नजर आया। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही जिला कलेक्टर संदीप जी आर व मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोले से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल बिल्डिंग की हकीकत व अस्पताल में व्याप्त अनियमित्ताओं से अवगत कराते हुए अस्पताल के निर्माण व अस्पताल में व्याप्त अनियमिताओं के साथ साथ हुये भ्रष्टाचार की जांच कर अस्पताल बिल्डिंग में आ रहें पानी को रोकने के पर्याप्त उपाय करने और यहां आने वालें मरीजों समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कही जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महज दो वर्ष पूर्व दिनाँक 16 जनवरी 2022 को लोकर्पित हुये शास.अस्पताल मकरोनिया के भवन की गुणवत्ता व निर्माण एजेंसी द्वारा किए गए गुणवत्ताहीन कार्य का अंदाजा अस्पताल के भवन में जगह से आ रहे पानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के निर्माण में लगी करोड़ो रुपए की लागत व बिल्डिंग भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है जिसकी सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच की जाती है तो गंभीर आर्थिक अनियमित्तता व भ्रष्टाचार उजागर होगा।

श्री चौधरी ने शासकीय अस्पताल मकरोनिया के भवन निर्माण में बरती गई अनियमिताओं और अस्पताल में एक्सपायर डेट की दवाई रखना और शासकीय धनराशि की दवाई पानी में भीगनने व शाहपुर अस्पताल की दवाइयां मकरोनिया अस्पताल में असुरक्षित रखें जाने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान श्री चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी, मण्डलम अध्यक्ष कोमल सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला, दुर्गेश अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Latest articles

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय...

More like this

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!