अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया हेतु रिक्त पदों की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करें-कलेक्टर
सागर–/कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में नये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहली समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने समस्त विभागों के उपस्थित अधिकारियों को नये भवन में आयोजित प्रथम समय सीमा बैठक में बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा, नगर निगम कमिष्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ सीएस शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, अंजली शाह सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विगत माह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण पर जिले की रैंकिंग अंडर-10 के आने पर समस्त विभागां की प्रषंसा की। उन्होंने राजस्व, नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य सड़क मरम्मत के कार्य एवं 100 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों का निराकरण शीघ्रता से करें।
कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने विगत दिवस कमिष्नर श्री शर्मा द्वारा आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देषों की समीक्षा करते हुए समस्त विभागों को आदेषित किया कि अपने-अपने विभागों के रिक्त पदों की जानकारी अगली समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करें। जिससे अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि 31 मार्च के पूर्व जिले की समस्त शालाओं की शौचालयों की साफ-सफाई सुनिष्चित कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि 26 एवं 27 फरवरी को कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कैरियर काउंसलिंग मेला में समस्त विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर कैरियर कांउसलिंग की व्यवस्था करें।
श्रीमती मैथिल ने आने वाले ग्रीष्म कालीन मौसम में सागर को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इस हेतु मार्च माह की प्रथम समय सीमा बैठक में नगर निगम, पीएचई, आरईएस, पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग एवं समस्त नगरीय निकायों के अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना बनाकर उपस्थिति होंगे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
नए कलेक्ट्रेट भवन में पहली बैठक हुई – DM ने बधाई साथ ही दिए यह निर्देश
KhabarKaAsar.com
Some Other News