विशेष किशोर पुलिस इकाई सागर में सूचना आई कि गांव में एक नाबालिग का विवाह कराया जार रहा हैं फिर क्या था टीम तत्काल मोके के लिए रवाना हुई
सागार/राहतगढ़–/दिनांक 15 /2/20 को थाना राहतगढ़ अंतर्गत ग्राम पीपल खेड़ी में 17 वर्षीय बालिका का बाल विवाह हो रहा था जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई, महिला बाल विकास चाइल्डलाइन को मिली सूचना पर थाना राहतगढ़ से बल लेकर पीपल खेड़ी रवाना हुआ गया वहां जाने का रास्ता बहुत ही खराब था 5 किलोमीटर पैदल चलकर टीम पीपल खेड़ी गांव पहुची वहाँ जानकारी लगी कि कुशवाहा समाज में घनश्याम कुशवाहा की बेटी का विवाह संपन्न होना रहा था विवाह की रसमें चालू थी जब तीन वहां पहुँची और लड़की को बुलवाया तो उन्होंने हमें दूसरी लड़की को बुलाकर बाहर खड़ा कर दिया और जिस लड़की का विवाह हो रहा था उसे छुपा दिया हमने अंदर जाकर चेक किया तो अंधेरे कमरे में नाबालिग बालिका छुपी हुई थी टीम द्वारा बालिका को बाहर निकाल कर उसके माता-पिता को समझाया कि यह बाल विवाह नहीं हो सकता है लड़की अभी नाबालिग है रिश्तेदारों को भी समझाना पड़ा बड़ी मुश्किल से वह लोग माने इस तरह हमने एक बाल विवाह फिर रोका इसमें विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी साजिद खान सतीश तिवारी महिला बाल विकास से सुपरवाइजर ज्योति सैनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वाह चाइल्डलाइन टीम बरसात ठाकुर योगेंद्र राठौर ड्राइवर मुकेश शामिल थे हंड्रेड डायल का भी सहयोग रहा
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212