Sunday, January 25, 2026

शाहपुर पहुँचे पटवारी, पीड़ित परिजनों से मिले बोले CM से करेंगे बात

Published on

शाहपुर पहुँचे पटवारी, पीड़ित परिजनों से मिले बोले CM से करेंगे बात

सागर। शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से भीषण हादसे में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुर पहुंचे उन्होंने मृतक बच्चों के घर पहुँच कर परिवार के लोगों से मुलाकात कर सांत्वना दी और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने परिवार वालों से घटनाक्रम की जानकारी ली इस दौरान पीड़ित परिवारों के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर बच्चों की स्मृति में स्मारक बनवाने की बात कही। लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती और मौके पर डॉक्टर होते, तो कुछ बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा, वह करेंगे। इस दौरान करीब एक घंटे तक जीतू पटवारी शाहपुर में रहे। वे घर-घर जाकर सभी मृत बच्चों के परिवार वालों से मिले
पटवारी ने कहा कि इस घटनाक्रम की वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चे गए हों। बहुत दुखद घटना है। मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं। जहां तक लापरवाही की बात है, कार्रवाई की बात है या परिवार वालों को सहायता देने की बात है, इसको लेकर मैंने भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था। मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यह छोटी घटना नहीं है। छोटे-छोटे बच्चों की मौत हुई। उनको यहां आना चाहिए और समझना चाहिए परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटना चाहिए। इसमें राजनीति हो यह अच्छा नहीं है, पर यह भी जरूर है परिवार से मुख्यमंत्री अगर आकर मिले तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया है। मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि वह यहां आकर परिवार वालों से मिले घटना की जानकारी लें। सरकार प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका समेत अन्य स्थानों पर जर्जर मकानों को गिराने का काम कराए।

12 तारीख को फिर आऊंगा सागर प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सागर पुलिस अधीक्षक को हटाने के मामले को लेकर कहा कि जो पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह है, उनके जमाई को काम देना था। यह बात अपने आप में मैसेज है कि आखिर क्या चल रहा है? सागर में तीन दलित की हत्या हो गई। जो पुलिस कप्तान थे जिनके रहते यह हत्याएं हुई थीं। जो नए पुलिस कप्तान और कलेक्टर आए हैं मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि पूरी घटना को संज्ञान में लें, नहीं तो 12 तारीख के दिन कलेक्टर और एसपी से मैं बात करूंगा। मैं सागर खुद आऊंगा। वहीं मानसिंह मामले में उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस्तीफा की मांग की।

Latest articles

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय...

More like this

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...
error: Content is protected !!