फर्जी मार्कशीट से 30 साल तक सरकारी नौकरी, FIR दर्ज

फर्जी मार्कशीट से 30 साल तक सरकारी नौकरी, FIR दर्ज

जबलपुर।  जबलपुर में एक महिला ने फर्जी मार्कशीट का उपयोग कर 30 वर्षों तक सरकारी नौकरी कर ली। इस खुलासे के बाद संबंधित अधिकारियों ने अनीशा बेगम के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि महिला ने 5वीं और 8वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी प्राप्त की थी।

 कैसे हुआ खुलासा

संयुक्त संचालक के निर्देश पर कटनी के जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने अनीशा बेगम के सर्विस रिकॉर्ड की जांच की। जांच में पता चला कि अनीशा बेगम ने नौकरी हासिल करने के लिए 5वीं और 8वीं की फर्जी मार्कशीट सबमिट की थी। 5वीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 11 जून 1964 दर्ज है, जबकि 8वीं की अंकसूची में 7 जुलाई 1965। दोनों मार्कशीट में अन्य असंगतियाँ भी पाई गईं।

जॉइनिंग और ट्रांसफर

अनीशा बेगम ने 8 मई 1995 को कटनी के हथकुरी हायर सेकंडरी स्कूल में प्यून के पद पर नौकरी जॉइन की। 2008 में उनका ट्रांसफर जबलपुर हो गया, जहां वे वर्तमान में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग में तैनात हैं।

अनीशा बेगम का पक्ष

अनीशा बेगम का कहना है कि उन्होंने विभाग के जॉइंट डायरेक्टर की शिकायत लोकायुक्त से की थी और इसी का बदला लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2021 में एक चोरी के मामले में उन पर झूठा आरोप लगाया गया था और 21 हजार रुपये की रिकवरी निकाली गई थी। अनीशा ने तत्कालीन जॉइंट डायरेक्टर राममोहन तिवारी, अकाउंटेंट अशोक द्विवेदी और लेखापाल संतोष भटेले को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था, जिनकी जांच अभी भी चल रही है।

अधिकारी क्या कहते हैं

लोक शिक्षण संभाग के जॉइंट डायरेक्टर प्रचीश जैन ने बताया कि अनीशा बेगम के मामले की जांच कटनी के जिला शिक्षा अधिकारी ने की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है। विभागीय जांच भी चल रही है और आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा तय की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top