MP: बकील का अपहरण रात भर कार में घुमाया मारपीट की, 30 लाख की फिरौती माँगी
भोपाल। राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां किडनैपरों ने एक वकील का अपहरण करने के बाद उसे रात भर मारा- पीटा और फिर पुलिस की तथाकथित घेराबंदी के बीच उसे छोड़कर भाग गए। वकील से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। वकील उस रकम को इकट्ठा करवाने के लिए लगा हुआ था लेकिन इस बीच ₹100000 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए फोन – पे भी कराया गया। वकील के पास सोने की चेन, अंगूठी, पर्स तथा और जो भी सामग्री थी, वह सब भी छीन कर ले गए। वकील ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गंज बासौदा निवासी अधिवक्ता मुकेश रघुवंशी ऑफिस से काम खत्म कर घर जा रहे थे। ऐसे में बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उनके साथ पूरी रात मारपीट की और उनके एटीएम से पैसे भी निकाल लिए। किडनैपर वकील को पूरी रात अपने साथ बैठा कर घुमाते रहे और उनकी पूरी कोशिश व इंतजार यही था कि 30 लाख रुपए अरेंज कर उन्हें उपलब्ध करा दिए जाएं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश भोपाल में आशिमा मॉल के सामने उन्हें वाहन से धकेलकर फरार हो गए। पीड़ित जैसे- तैसे बागसेवनिया थाने पहुंचा और पुलिस से सहायता मांगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है तथा वकील से पूछताछ कर घटना और आरोपियों के बीच की कड़ी को जोड़ा जा रहा है।