सागर–/आज दिनांक 13/02/20 को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनिल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सागर अमित साधी, अति० पलिस अधीक्षक विकम सिंह के साथ सागर जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमे उनके थाना क्षेत्रों की भौगोलिक स्थति एवं उनके क्षेत्रों में घटित होने वाले अपराधों की जानकारी प्राप्त की गई एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निम्न निर्देश दिये गये जो निम्नलिखित हैं..
• सभी थाना प्रभारियों को वर्तमान अपराधों के निराकरण के साथ-साथ पुराने पेडिंग अपराधों का निराकरण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया।
गया।
समाधान ऑनलाईन की प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। • फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करते हुये उचित कार्यवाही सुनिश्चित ।
करना,
• महिला संबंधी अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
• आसूचना संकलन के कार्य को गभीरतापूर्वक संपादित करें। • थाना क्षेत्र के मंदिरों में होने वाली चोरिया रोकने हेतु उपाय करे एव जिन मंदिरों में बड़े मेले लगते है वहां पर्याप्त बल व्यवस्था लगाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। • सपत्ति संबंधी अपराधों में निकाल के साथ-साथ माल की बरामदगी पर जोर दिया गया। • सभी थाना प्रभारी अधिक से अधिक माईनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करे। • सीसीटीव्ही की सहायता से न सिर्फ अपराधो का निकाल होता है अपराधों की रोकथाम मे भी सीसीटीव्ही का विशेष महत्व रहता है सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रातर्गत अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करवाने हेतु जनता के लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करे,, गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212