होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP: जर्जर भवन को प्रशासन ने ढहाया, नगर पंचायत ने चस्पा किया था नोटिस

पथरिया में एक जर्जर भवन को प्रशासन ने ढहाया,कई सालों से मकान मालिक नहीं रहते घर में,नगर पंचायत ने चस्पा किया था ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पथरिया में एक जर्जर भवन को प्रशासन ने ढहाया,कई सालों से मकान मालिक नहीं रहते घर में,नगर पंचायत ने चस्पा किया था नोटिस

दमोह। पथरिया नगर के आटा कहा जाने वाले वार्ड क्रमांक 07 में कई साल पुराने जर्जन भवन को नगर पंचायत और प्रशासन ने ढहा दिया। इस मकान में बीते कई सालों से मकान मालिक नहीं रहते थे, वे कहीं दूसरे शहर में जाकर रह रहे हैं। खंडहर हो चुका यह मकान बारिश के चलते कभी भी ढह सकता था, जिससे आसपास रहने वालों लोगों को जोखिम हो सकता था। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जर्जर हो चुके भवनो को ढहा दें, ताकि किसी तरह की जनहानि की संभावना न रहे।

RNVLive

इसी के तहत नगर पंचायत पथरिया ने इस भवन पर एक नोट स्टेटस पर किया था, लेकिन मकान मालिक यहां नहीं पहुंचे और सोमवार को पथरिया में यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान पथरिया तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, नगर पंचायत सीएमओ राजेश अवस्थी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Total Visitors

6190516