सागर के ग्राम पथरिया हाट में स्कूल के पास खेत में निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

सागर के ग्राम पथरिया हाट में स्कूल के पास खेत में निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

सागर। सागर जिले के ग्राम पथरिया हाट में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल के पास स्थित खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्नेक कैचर अक़ील बाबा को सूचित किया गया।

अक़ील बाबा तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से फोन आया था कि पास के खेत में एक बड़ा अजगर है। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अजगर को पकड़ लिया।

अक़ील बाबा के अनुसार, पकड़ा गया अजगर लगभग 7 फीट लंबा था। उन्होंने बताया कि अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि उसे और किसी को कोई नुकसान न हो।

इस घटना से ग्राम पथरिया हाट में लोगों के बीच भय और उत्सुकता का माहौल बन गया, लेकिन अक़ील बाबा की तत्परता और कुशलता से स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top