सिंगल कामकाजी महिलायें व लड़कियां अत्याधुनिक कामकाजी महिला छात्रावास की आवासीय सुविधा का लाभ लें : निगमायुक्त

सिंगल कामकाजी महिलायें व लड़कियां अत्याधुनिक कामकाजी महिला छात्रावास की आवासीय सुविधा का लाभ लें : निगमायुक्त  राजकुमार खत्री

सागर। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने सागर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत सिंगल कामकाजी महिलाओं से अत्याधुनिक कामकाजी महिला छात्रावास की आवासीय सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। उन्होने कहा की सागर जिला होने के साथ-साथ संभागीय मुख्यालय भी है। यहां नगर, जिला एवं संभाग स्तर के विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों, अशासकीय संस्थाओं, हॉस्पिटल, स्कूलों आदि में कार्यरत बहुत सी कामकाजी महिलायें दूरदराज के गांव और अन्य शहरों से आकर काम करती हैं। ऐसी सिंगल कामकाजी महिलायें जो सागर में अकेली या बच्चों के साथ रहती हैं या आवासीय असुविधा के कारण रोज अपडाउन करती हैं उन्हें बेहतर और सुरक्षित आवासीय सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त कामकाजी महिला छात्रावास जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेशानुसार प्रारंभ किया गया है।

 अत्याधुनिक कामकाजी महिला छात्रावास में इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

तिली चौराहे के पास ओल्ड आरटीओ केम्पस के सुरक्षित व अनुकूल वातावरण में महिलाओं हेतु सर्वसुविधायुक्त बने इस कामकाजी महिला छात्रावास में कामकाजी महिलायें/लड़कियां/सिंगल मदर और महिलायें अपने छोटे बच्चों के साथ रह सकती हैं। कुल 42 महिलाओं की आवासीय क्षमता वाले इस अत्याधुनिक छात्रावास में सिंगल बेडरूम, डबल शेयरिंग बेडरूम, ट्रिपल शेयरिंग बेडरूम सुविधा, स्टडी टेबिलकुर्सी, वॉर्डरोव अलमीरा, अटैच टॉयलेट एवं अन्य सुविधाओं सहित कमरे उपलब्ध है। कामकाजी महिलायें/लड़कियां अपनी आवश्यकता और बजट अनुसार सिंगल महिला, दो महिला एवं तीन महिलाओं के ठहरने वाले कमरों का चयन कर यहां रह सकती हैं। यहां कॉमन किचिन व डाइनिंग हॉल की सुविधा है जहां कम से कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाला दोनों टाइम का भोजन, नाश्ता, चाय भी उपलब्ध कराया जायेगा। कॉमन टॉयलेट फेसिलिटी भी है। इस भवन परिसर में दुकानो का निर्माण भी किया गया है इन दुकानों में महिलाओं की आवश्यकताओं वाले उत्पादों एवं सेवाओं की सुविधा का प्रावधान किया गया है। बच्चों के लिए बनाया गया डे-केयर रूम कार्यालय समय के दौरान यहां रहने वाली महिलाओं के बच्चों की बेहतर देखभाल में सहायक होगा। महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए गार्ड रूम बनाकर गार्ड का प्रावधान किया है और इस भवन के साथ ही सारे परिसर को अंदर बाहर से सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षित बनाया गया है। वर्किंग वुमन हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं के वाहनों को व्यवस्थित व सुरक्षित रखने हेतु पार्किंग एवं महिलाओं के टहलने, मॉर्निंग वॉक आदि हेतु सुव्यवस्थित प्लांटेशन सहित वॉकिंग ट्रेक भी है। दिव्यांग महिलाओं हेतु रेम्प आदि सुविधा भी मुहैया कराई गयीं है।

कलेक्टर द्वारा गठित प्रबंधकीय समिति की देखरेख में होगा महिला छात्रावास का सफल संचालन

जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने महिला छात्रावास के सफल संचालन हेतु गठित प्रबंधकीय समिति में आयुक्त नगर निगम श्री राजकुमार खत्री को अध्यक्ष बनाया है इसके साथ ही नगर दण्डाधिकारी सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिक्षिका महिला वसतिगृह, संरक्षण अधिकारी/सामाजिक कार्यकर्ता, दो वरिष्ठ रहवासी ( एक महिला, एक प्रशिक्षणार्थी ), समाज सेवी संस्था सन फाउन्डेशन को अन्य सदस्यों के रूप में प्रबंधकीय समिति में शामिल किया गया है।

 पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा अत्याधुनिक छात्रावास में प्रवेश

सभी आवश्यक सुविधाओं सहित निर्मित इस आत्याधुनिक और सुरक्षित कामकाजी महिला छात्रावास के प्रारंभ होने से कामकाजी महिलाओं को बेहतर आवासीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। कामकाजी महिलाओं को घर जैसा अनुकूल वातावरण प्रदान करने और उनकी रहने-खाने आदि की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से तैयार इस छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इस आवासीय सुविधा हेतु प्रवेश लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। सीमित कमरों और बिस्तरों वाले इस छात्रावास में रहने के लिए सर्वप्रथम आवेदन देने वाली महिलाओं को ही सुविधा का लाभ दिया जा सकेगा।

 कामकाजी महिला छात्रावास में प्रवेश हेतु संपर्क सूत्र

इस छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक महिला/लड़की उम्मीदवार निम्न संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकतीं हैं-
अधीक्षिका श्रीमती सोनम नामदेव सीडीपीओ सागर 74893 54080, सहायक अधीक्षिका श्रीमती रक्षा दुबे प्रशासक वन स्टाप सेंटर 8223946908, सुश्री केसर लडिया कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी 9516081020

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top