Wednesday, December 3, 2025

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Published on

spot_img

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन

सागर। मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम, व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन बीएमसी के डीन डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया । उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस से बचाव करना एवं आवश्यक कदम समय पर उठाना इसके इलाज से कही ज्यादा आसान है एवं आम जनता को जितना ज्यादा हम जागरूक करेंगे उतना ज्यादा हम इस बीमारी की रोकथाम कर सकेंगे ।

उन्होंने विभिन्न तरीके बताए जिस से इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है । नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ देवप्रिय शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस का इलाज आमतौर पर महंगा होता है एवं बहुत से लोग इसका इलाज लंबे समय तक करा पाने में असमर्थ होते है परंतु इस नेशनल प्रोग्राम के तहत हेपेटाइटिस के मरीजों की जांच एवं इसका इलाज निशुल्क है जिस से मरीजों के लिए लंबे समय तक इसका इलाज करा पाना अब संभव है, उन्होंने बताया कि जो भी मरीज हेपेटाइटिस की बीमारी से ग्रसित है वे एवं उनके परिजन मेडिसन वार्ड क्रमांक 1 में आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। डॉ सुमित रावत द्वारा हेपेटाइटिस की संक्रामक सुई हेल्थ केयर वर्कर्स को लग जाने पर उसका इलाज किस तरह किया जाए इस पर व्याख्यान किया गया । इसके साथ ही एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिस में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एक से बढ़कर एक जागरूकता बढ़ाने वाले पोस्टर बनाए और इस अवसर पर उन्हें बीएमसी के डीन डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर अधीक्षक डॉ राजेश जैन , डॉ रमेश पांडे , डॉ ज्योति तिवारी , डॉ प्रवीण खरे , डॉ अमरदीप राय, डॉ तलहा साद, डॉ सत्येंद उइके , बीएमसी के सभी पीजी, एमबीबीएस के विद्यार्थी और इंटर्न उपस्थित थे।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।