स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम की मदद से सभी 48 वार्डों की सड़कों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था होगी सुनिश्चित : निगमायुक्त

स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम की मदद से सभी 48 वार्डों की सड़कों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था होगी सुनिश्चित : निगमायुक्त

सागर। सागर नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर आपके घर के आस-पास इलेक्ट्रिक खम्भे पर लगी स्ट्रीट लाईट रात के समय बंद हो या क्षतिग्रस्त, ख़राब होकर कम प्रकाशित हो तो अब सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम में सूचना देकर नागरिक सुधरवा सकेंगे। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी  राजकुमार खत्री ने नागरिकों को सड़कों पर सुगमता से आने-जाने के लिए बेहतर प्रकाश व्यवस्था की सुविधा देने हेतु नवाचार करते हुये स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम आईसीसीसी में स्थापित किया है। नागरिक अपनी गली मुहल्ले की स्ट्रीट लाईट रात के समय बंद देखें तो स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम हेल्पलाईन नंबर – 07582-242801 पर कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सूचना देकर सुधारकार्य करा सकते हैं। शहर के सभी 48 वार्डों के नागरिकों को सुगमता से आने-जाने के लिए पर्याप्त रौशनी से जगमग मुख्यमार्ग एवं अन्य सड़के मिलें इस उद्देश्य से स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के माध्यम से बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाईट्स स्थापित की गई हैं। इन स्ट्रीट लाइट्स का मेंटेनेन्स व देखरेख समय-समय पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा किया जाता है। बारिश में शॉर्टसर्किट एवं अन्य कारणों से कभी-कभी स्ट्रीट लाइट्स क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और सूचना के अभाव में लम्बे समय तक बंद पड़ी रहती हैं जिससे नागरिकों को सड़कों पर अँधेरे का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करते हुये शहर की सड़कों पर रात्रि के समय सदैव पर्याप्त रौशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त नवाचार से शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

48 वार्डों में स्ट्रीट लाईट सुधारकार्य का इन्हें सौंपा दायित्व

इस नवाचार के सफल संचालन हेतु नगर निगम द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाईट की देखरेख एवं सुधार कार्य हेतु नोडल अधिकारी आसिमा तिर्की  उपयंत्री नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाईट की देखरेख एवं सुधार कार्य हेतु नोडल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार खाड़े, सहायक यंत्री सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को बनाया गया है।

स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम में ये कर्मचारी उपस्थित रहकर हल कराएंगे समस्या

आईसीसीसी में स्थापित स्ट्रीट लाईट कंट्रोल रूम में नगर पालिक निगम से  आकिब खान-9300053936, सहायक नोडल श्री डी. एस. पारासर-7583894265 एवं स्मार्ट सिटी से श्री ऋषि गोस्वामी – 7879487904, सहायक नोडल देवेंद्र विश्वकर्मा, उपयंत्री – 8823891021 उपस्थित रहकर नागरिकों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सुधारकार्य हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top