पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) लांच किया है। यह पांच वर्ष की कार्य योजना है। इसका लक्ष्य 102 शहरों में पीएम2.5 और पीएम10 की 20-30 प्रतिशत घटाना है। यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने राज्य के अग्रणी अकादमी संस्थान से सहयोग करेंगे। यह संस्थान कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर तकनीकी साझेदार होंगे इसी प्रोग्राम के तरह मप्र के सागर शहर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का लगातार अभियान जारी हैं
सागर(मप्र)–/नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत् क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर द्वारा दिनांक 01/02/2020 को शा.उ.मा. विद्यालय गौरनगर में चित्रकला एंव निबंध लेखलन प्रतियोगता का आयोजन किया गया इसी कम में दिनांक 05/02/2020 को प्रतियोगिता विजेता पुरस्कार का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई, इसके पश्चात् क्षेत्रीय अधिकारी एस.पी.झा द्वारा पर्यावरण
जन जागरूकता हेतु बच्चों को रेनवाटर हारवेस्टिग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित जानकारी से अवगत काराया गया, साथ ही शहरी कचरे के पृथक्करण से संबंधित जानकारी दी गई, इसके पश्चात् कनिष्ट वैज्ञानिक श्रीमती सुनीता झोरे द्वारा बच्चों को वाहन प्रदूषण एवं वाहनों से निकलने वाली गैसों तथा ग्लोबल वार्मिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही वही.एस. उपाध्याय वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा इनके द्वारा भी बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु ओजोन लेयर डिप्लिशन पर जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चे उपस्थित हुये और क्षेत्रीय अधिकारी एस. पी. झा, श्रीमति सुनीता झोरे कनिष्ट वैज्ञानिक के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित हुये साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौर नगर के संकुल प्रार्चाय जी.पी. सक्सैना एंव श्रीमति अलका अविद्वा प्राचार्या तथा शाला के वरिष्ठ अध्यापक गण भी उपस्थित थे इन सभी की उपस्थिति में प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय,तृतीय,तथा सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया गया ।
ख़बर का असर न्यूज़ के लिए गजेंद्र ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट- 9302303212