सागर में ठेकेदार कंपनी लैंडमार्क को निगमायुक्त की चेतावनी बोलें 10 दिन में सुधर जाओ वरना टरमनेट होंगे

रोड निर्माण की अनुबंधित ऐजेंसी मेसर्स लेंडमार्क विकटरी वन जेवी को दिया गया अंतिम चेतावानी नोटिस

10 दिन में संतोषजनक कार्य प्रगति न पायी जाने पर उक्त ऐजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया की जायेगी: निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक राजकुमार खत्री

सागर। स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत सागर के नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिले इस उददेश्य के साथ रोडों को सुव्यवस्थित बनाने हेतु सागर स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न चयनित सड़क मार्गों का नवनिर्माण कार्य प्रगतिरत है। रोड निर्माण हेतु अनुबंधित ऐजेंसी लापरवाही के साथ धीमी गति से निर्माणकार्य कर रही है। इसे देखते हुये निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत रोड निर्माण कार्य परियोजना हेतु अनुबंधित ऐजेंसी मेसर्स लेंडमार्क विकटरी वन जेवी को अनुबंध की तत्काल समाप्ति एवं प्रतिभूतियों को जमा करने सहित सशर्त अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। उक्त ऐजेंसी द्वारा रोड निर्माण कार्य में लेटलतीफी को देखते हुए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पहले भी कारण बताओ नोटिस देकर समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, परंतु उक्त ठेकेदार ऐजेंसी की कार्यशैली में सुधार नहीं देखा गया है। रोड निर्माण में लेटलतीफी के कारण नागरिकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी के निर्देश पर उक्त ऐजेंसी को 10 दिन में समस्त शेष बचे रोड निर्माण कार्यों में संतोषजनक प्रगति लाने हेतु अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस मिलने के बाद भी कार्य प्रगति संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में उक्त ऐजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्टेड करने की प्रक्रिया की जायेगी एवं नियमानुसार कार्यालय में जमा प्रतिभूतियों और बैंक गारंटी आदि को नगद में जमा कर लिया जायेगा।

चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top