मूंग उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं पाये जाने पर
केन्द्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस
सागर। जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य अन्नपूर्णा वेयरहाउस महाराजपुर में किया जा रहा है। लगातार अनियमिताओं संबंधी खबरें मिलने पर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस पर अनियमिताएं पाई गई है। जिसके संबंध में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्राथमिक साख सहकारी समिति कोड 58210120 बैलढाना के केन्द्र प्रभारी विनय दीक्षित एवं ऑपरेटर शिवम हर्दया को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसका तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय वैधानिक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मूंग उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति अनुसार एफ.ए.क्यू. मापढंडों का पालन नहीं किया गया। मूंग स्कंध में विजीतीय तत्व मिटटी, कचरा एफएम की मात्रा अधिक पाई गई। सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नहीं एवं सर्वेयर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उपार्जन नीति के विरूध्द उपार्जन का कार्य किया गया है
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : यह शहर हम सबका है, इसलिए इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है-निगम आयुक्त
- 22 / 11 : सागर के राहतगढ़ में सड़क हादसा 4 घायलों को डायल 100 ने भेजा अस्पताल
- 22 / 11 : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलों के प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी की
- 22 / 11 : प्रशिक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में 4 सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई
- 22 / 11 : संगीता तिवारी बनी गढ़ाकोटा नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभ कामना
मूंग उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी को कारण बताओं नोटिस
KhabarKaAsar.com
Some Other News