खेत से घर जा रहे साइकिल सवार किसान की,आकाशीय बिजली गिरने से मौत
दमोह। जिले की बनवार चौकी क्षेत्र में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर दो किसानों की मौत हो गई। इनमें से एक अपने खेत शंकरगढ़ से साइकिल से घर बनवार लौट रहा था। जबकि दूसरा खेत में धान की रोपाई कर रहा था।
सोमवार शाम बारिश हो रही थी। तभी बनवार मार्ग पर लरगुंवा की बड़ी टेक पर बनवार निवासी 70 वर्षीय किसान झल्लू पिता घूमन साइकिल से अपने खेत से घर आ रहे थे। तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहां आकाशीय बिजली गिरने से सड़क पर गहरा गड्डा भी हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन और सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवार किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी घटना शंकरगढ़ के समीप शाला पटी से सामने आई। जहां पर खेत में धान का रोपा लगा रहे 23 वर्षीय किसान लोकेंद्र पिता परम सिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया है। दोनों किसानों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवाए गए है।