गुरू पूर्णिमा पर्व गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करने का सुअवसर है – यश अग्रवाल
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने गुरु पूर्णिमा पर गुरूओं का किया सम्मान कर लिया आशीर्वाद
सागर। गुरु पूर्णिमा के पावन एवं पुनीत अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने महंत नरहरिदास जी महाराज, पंडित श्री बृजेश दीक्षित जी, पंडित श्री हरगोविंद मड़ोतिया जी एवं अन्य गुरूजनों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा का गान हुआ और गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की गई।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अग्रवाल के साथ अन्य पदाधिकारियों भी शामिल हुए और गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। महंत नरहरिदास जी महाराज ने अपने वचन में कहा कि गुरु-शिष्य का संबंध सदियों पुराना है और यह जीवन को सही दिशा में ले जाने का मार्गदर्शक है। पंडित श्री बृजेश दीक्षित जी और पंडित श्री हरगोविंद मड़ोतिया जी ने भी अपने आशीर्वचन में जीवन में गुरुओं की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान गुरुओं का फूल-माला और शॉल देकर सम्मान किया गया और शिष्यों ने पादुका पूजन कर अपने गुरुओं के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया। सभी ने मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया। अग्रवाल ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें अपने गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करता है और गुरु-शिष्य परंपरा की अमरता को दर्शाता है।