रहली के प्याज घोटालेबाजो से स्वागत सत्कार पाकर नेता प्रतिपक्ष पद को कलंकित करने का काम कर रहे है- चौधरी
सागर–/मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन राशि दिलाने के एवज में रहली में आयोजित किए गए आभार सत्कार कार्यक्रम पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कृषि राज्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष की खामियां गिना कर दूर करने के लिए विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष पद का दायित्व सौंपा जाता है किंतु बड़े आश्चर्य की बात है कि बड़े राजनीतिक अनुभव व विधायिका में पारंगत श्री गोपाल भार्गव रहली मंडी के प्याज के घोटालेबाज व्यापारियों से स्वागत सत्कार पाकर नेता प्रतिपक्ष पद को कलंकित करने का काम कर रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जवाब दें कि न खाऊंगा न खाने दूंगा के नारे का दम भरने वाली भाजपा इस घोटाले पर चुप क्यों है ?
श्री चौधरी ने कहा कि रहली मंडी में प्याज खरीदी के दौरान मात्र 5 दिनों में 3 लाख 46 हजार क्विंटल प्याज की खरीदी और बिक्री हुई ऐसे व्यापारियों के न तो फर्मों के व्यवसाय स्थल हैं और न ही भंडारण की क्षमता के साथ ही क्रय क्षमता ही न होने के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में प्याज की खरीदी और बिक्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन राशि की एवज में आयोजित स्वागत सत्कार आभार कार्यक्रम प्याज घोटाले के आरोपियों को सिवाय संरक्षण देने के अलावा कुछ नही है।