सेवा दिवस के रूप में मनेगा सागर विधायक शैलेंद्र जैन का जन्मदिन
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 41 से विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन आज 16 जुलाई को कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के जन्मदिन पर शैलेंद्र जैन फैन्स क्लब द्वारा नि:शुल्क विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया हैं जिसमें प्रसिद्ध डॉ. मधुर जैन MD, DNB पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ, नानावती-मुम्बई AIIMS-भोपाल, देव हॉस्पिटल- बैंगलोर,डॉ. विकास गुप्ता MD, DM किडनी रोग विशेषज्ञ एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ. रोहित नामदेव MS, MCH मूत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श देंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा व वृद्धाश्रम,सीताराम रसोई एवं अंध मूक बाधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन कराकर विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन का जन्मदिवस मनाया जाएगा। जन्मदिन के अवसर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन प्रातः9 बजे से निवास पर आगंतुकों से भेंट करेंगे तत्पश्चात आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।