केन्द्र की भाजपा सरकार का बजट विकास विरोधी और निराशाजनक-चौधरी
सागर–/केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश किए गए बजट को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने निराशाजनक बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को केन्द्र सरकार के इस बजट से बहुत उम्मीद थी लेकिन वैंसा बजट नहीं आया। बजट में म.प्र. के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रावधान होना चाहिए था जो नहीं दिया गया जिससे म.प्र. के विकास पर भी असर पड़ेगा। भाजपा की केन्द्र सरकार का बजट म.प्र. के विकास विरोधी बजट है।