सागर में लापता बीजेपी अनुजनजाति जिला अध्यक्ष का मिला शव

सागर में लापता बीजेपी अनुजनजाति जिला अध्यक्ष का मिला शव

सागर। गुरुवार शाम से लापता बीजेपी अनुजनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकडे का शव रविवार को पुलिस ने बरामद कर‌ लिया है, शव अनिरुद्ध सिंह के शकुन श्री फार्म हाऊस पर बरामद हुआ,शव की सूचना अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस को दी, सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी लोकेश सिंह डिम्हा , एफ एस एल टीम, डाग स्क्वायर , एसडीओपी के साथ केसली महाराजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुची।
शव का बारीकी से निरीक्षण उपरांत पंचनामा बनाकर शव को पेनल पोस्टमार्टम के लिए सागर भेजा गया, मृतक राजकुमार बरकडे अनुजनजाति के जिला अध्यक्ष थे, घटना की सूचना मिलते ही सैकडो की संख्या में आदिवासी जन घटना स्थल पर पहुच गये और आक्रोश व्यक्त किया। आदिवासी समुदाय घटना में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहा है। मृतक राजकुमार कैसे शकुन श्री फार्म हाऊस पहुचे यह बात अब भी पहेली बनी हुई है। वही एडशिनल एसपी पोस्टमार्टम उपरांत कार्यवाही की बात कर रहे है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top