चौकी जरूवा खेड़ा थाना नरयावली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 09.07.24 को थाना नरयावली जिला सागर में फरियादी योगेश पिता स्व. घूमनसींग लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम जरुवाखेडा ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई थी मेरे दादा दौलत सींग लोधी को लुहरी गावं को नीरज यादव नें गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की नियत से मारपीट की है जिनको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मेरे दादा दौलतसींग लोधी की मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध क्रं. 197/24 धारा 296,103 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन देते हुए तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार
एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित की गई। सूचना तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 10.07.2024 को आरोपी के छुपे होने की विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिलने पर पर टीम द्वारा बिना देर किए तुरंत बताए गए स्थान पर दबिश दी गई जो आरोपी नीरज पिता हरप्रसाद यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम लुहरी को गिरफ्तार किया गया है। थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा रिपोर्ट सूचना के महज 16 घंटो में हत्या के आरोपी को झंडापुरा जरूआखेड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया गया साथ ही आरोपी द्वारा जिस डंडे से मारपीट की गई थी उसे भी बरामद करवाया गया आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया
हत्या के आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरिफ्तार् करने में थाना नरयावली से निरी. कपिल कुमार लाक्षाकार, उनि. विधानंद यादव, सउनि. दिनेश गुरु, प्रआर. 1657 नौवत कुमार, आर. 1452 रविशंकर, आर. 991 दिलीप, आर. 1009 लखन का विशेष योगदान रहा है।