होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Sagar: सुरक्षाकर्मी की बेटी का मनीसिंह लेंगे कन्यादान, सौपेंगे 21 हजार की राशि

सुरक्षाकर्मी की बेटी का मनी सिंह लेंगे कन्यादान,सौपेंगे 21 हजार की राशि सागर। शहर के जाने माने जाते जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सुरक्षाकर्मी की बेटी का मनी सिंह लेंगे कन्यादान,सौपेंगे 21 हजार की राशि

सागर। शहर के जाने माने जाते जनसेवक मनी सिंह गुरोंन जनता की सेवा के लिए जाने जाते हैं समय-समय पर और जरूरत के हिसाब से लोगों की मदद करना अब इनकी आदत में शामिल हो चुका है फिर चाहे इनका नजदीकी व्यक्ति हो या कोई अजनबी अगर इन्हें पता चल जाए सामने वालों को कोई जरूरत है या वह परेशान है तो बिना कहे ही उसकी मदद करने को तैयार हो जाते हैं इसके अलावा सतनाम नर्सिंग होम में पदस्थ स्टाफ को भी यह अपना परिवार मानते हैं और उनके हर सुख दुख में हमेशा खड़े नजर आते हैं बात करें सतनाम नर्सिंग होम के सुरक्षा कर्मी कमलेश की तो इनकी बेटी का विवाह 9 जुलाई को है जिसकी संपूर्ण व्यवस्था सतनाम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष मनी सिंह द्वारा कराई जा रही है,मकरोनिया के अंकुर कॉलोनी स्थित स्नेह भवन से सभी वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जनसेवक मनी सिंह ने उठाई है इसके अलावा कन्यादान के रूप में 21 हजार रुपए की नगद राशि देने का भी संकल्प मनी सिंह ने किया है,गौरतलब है कि इससे पहले भी करीब 1 साल पहले सुरक्षा कर्मी कमलेश की बड़ी बेटी का विवाह रहली तहसील के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर धाम से हुआ था जिसकी संपूर्ण व्यवस्था भी जनसेवक मनी सिंग द्वारा कराई गई थी और कन्यादान के रूप में बड़ी बेटी को भी 21 हजार की राशि दान स्वरूप सौंपी गई थी,बता दें कि जनसेवक मनी सिंग द्वारा अब तक दर्जनों गरीब और जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया गया है जिसमें सहयोग स्वरूप कुछ ना कुछ दान किया गया है।और उनके द्वारा यह पुण्य कार्य निरंतर जारी है।

RNVLive

Total Visitors

6189899