गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे प्लेटफार्मों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर। गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे प्लेटफार्मों का कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विगत दिवस अलग-अलग स्थानों पर प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए थे। आज उन्होंने प्लेटफॉर्म निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चितौरा टोल टैक्स के समीप बमौरी बीका, गौरझामर, तीतर पानी, मालथोन रोड पर बन रहे प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्लेटफार्म के चारों तरफ ढलान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि की राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी , पंचायत विभाग के माध्यम से सड़क पर विचरण करने वाले गोवंश को प्लेटफार्म तक ले जाएं जिससे कि वहां मुख्य रोड पर दुर्घटनाएं ना हों। उन्होंने कहा कि गोवंश के कारण केई दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने सभी ग्राम वासियों एवं गोवंश के मालिकों से भी अपील की है कि अपने गोवंश को अपने घरों पर ही बने स्थान पर रखें। किसी भी स्थिति में उन्हें खुले में ना छोड़ें। यदि इसके बाद भी किसी का गोवंश सड़क पर विचरण करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।