सेवादल ने महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई कर किया जलाभिषेक
सागर–/71 वें गणतंत्र दिवस पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा झंडा वंदन के पश्चात महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ सफाई कर जल अभिषेक किया ,और साथ ही माल्यार्पण किया । इस अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल के सभी साथियों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक माह अंतिम रविवार को झंडावादन के बाद शहर में स्थित किसी एक महापुरुष की प्रतिमा की साफ सफाई करने के साथ ही माल्यार्पण किया जाएगा । सेवादल कार्यकर्ताओं ने आज मोतीनगर थाना चौराहे पर महारानी लक्ष्मी बाई,एवं तीनबत्ती पर स्थित डां सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा और आसपास की साफ सफाई कर जलाभिषेक कर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सिन्टू कटारे प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित राम जी दुबे,शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावला, गोवर्धन रैकवार सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी, राहुल व्यास,आर्यनदीप दुबे सेवा दल के महामंत्री मिथुन घारू,अभिषेक पाठक फहीम अन्सारी, पवन घोसी, मोहित बाल्मीकि,अंकित बाल्मीकि, छोटू बाल्मीकि आदि लोग शामिल रहे है।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212