नवागत सागर रेंज के IG अनिल शर्मा का संछिप्त परिचय
सागर–/आपका जन्म 01 अप्रैल 1963 को हुआ,आप मूलतः शिवपुरी मध्यप्रदेश के हैं आपकी शिक्षा एम.एस.सी. है आप राज्य पुलिस सेवा से वर्ष 2002 में भारतीय पुलिस सेवा में अवार्ड हुए आपकी शुरूआती पदस्थापना नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के रूप में रही, बाद में आप दतिया, देवास, इन्दौर हेड क्र्वाटर, शाजापुर जिलों में पुलिस अधीक्षक पदस्थ रहे, वर्ष 2009 में सराहनीय पुलिस सेवा पदक एवं वर्ष 2012 में अदम्य साहस हेतु वीरता पदक से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।आप डीआइजी चम्बल, डीआइजी इन्दौर (ग्रामीण) रहते हुए, वर्तमान में उज्जैन रेंज डीआइजी से पदोन्नत होकर, अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर में पदस्थ हुए ।
गजेंद्र ठाकुर✍️..9302303212