256 लंबित नामांतरण प्रकरणों को मिली स्वीकृति
सागर। चुनाव आचार संहिता के चलते नगर निगम के रुके हुये कार्यों में तेजी लाई जा रही है ताकि जनता को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े और शीघ्रता से जनहित से जुड़े हुए कार्यों को पूर्ण किया जाए । इसी क्रम में नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी तथा निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार द्वारा लंबित प्रकरणों के निराकरण में गति लाने की मंशानुसार, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने चुनाव आचार संहिता के चलते लंबित 256 नामांतरण प्रकरणों को मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके स्वीकृति पत्र शीघ्र तैयार कर संबंधित आवेदकों को प्रदान किये जाएंगे इसके अलावा ऐसे नामांतरण प्रकरण जिनकी निर्धारित समय सीमा और कार्यवाही पूर्ण होते ही उनका निराकरण किया जाएगा , और लंबित प्रकरण वही रहेंगे जो न्यायालीन कार्यवाही के चलते लंबित है, उनका निराकरण न्यायालीन आदेश के बाद ही किया जाएगा या ऐसे प्रकरण जो पारिवारिक विवाद के कारण लंबित है।