नव नियुक्त सांसद डा.लता वानखेड़े सागर व राज्य उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
सागर। भारत स्काउट एवं गाइड सागर संभाग व जिला संघ के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त सांसद डॉ. लता वानखेड़े व राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड का किया भव्य स्वागत किया। नवनियुक्त सांसद ने स्काउट गाइड गतिविधियों में अपनी सराहनीय सहयोग कर हमेशा स्काउट गाइड को बढ़ावा देने के लिए अपनी निरंतर सेवाए दी एवं स्काउटिंग से जुड़ी रहीं है। सभी ने उनके कार्य की सराहना की है। स्वागत समारोह के अवसर पर इंदौर से धीरज प्रसाद सोनी सहायक राज्य संगठन आयुक्त एवं पूर्व एएसओसी सागर ने उनका स्वागत कर उनकी स्काउटिंग में भूमिका की सराहना की। साथ ही जिला व संभाग सागर के पदाधिकारियों में कंचन सिंह ए एस ओ सी, आलोक गुप्ता कोषाध्यक्ष जिला संघ, जितेन्द्र गुप्ता मीडिया प्रभारी, ज्योति यादव रेंजर लीडर, कृष्णा साहू जिला एम ओ पी कॉर्डिनेटर, रश्मि दुबे सदस्य जिला संघ, लाल सींग चढ़ार स्काउट लीडर आदि उपस्थित रहे और समस्त स्काउट परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।