Saturday, December 27, 2025

दूषित पानी पीने से 3 की मौत 70 से ज्यादा बीमार

Published on

दूषित पानी पीने से 3 की मौत 70 से ज्यादा बीमार

भिंड के फूप में नल से आ रहा बदबूदार दूषित पानी पीने से हर दूसरे घर में कोई न कोई बीमार है। लोगों को उल्टी – दस्त हो रहे हैं। सोमवार रात तक मरीजों की संख्या 52 थी, मंगलवार रात तक 24 और नए मरीज सामने आ गए। वार्ड 5, 6 और 7 में 3 दिन में 2 बुजुर्गों और 1 लड़की की मौत हो चुकी है। 76 लोग बीमार हैं। परिजन का कहना है कि दूषित पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त हुए और मौत हो गई।

हालात इतने बदतर हैं कि मंगलवार की शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच 2 घंटे में 9 एंबुलेंस बुलवाकर 9 मरीजों को ग्वालियर रेफर कराना पड़ा है। अब तक कुल 20 मरीजों को ग्वालियर रेफर करने की बात सामने आई है। मुरैना और ग्वालियर से 6 एंबुलेंस और बुलाकर भिंड जिला अस्पताल में खड़ा कराया गया है। 3 एंबुलेंस को फूप में भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

उधर, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी दूषित पानी पीने से मौत होने की बात को पूरी तरह नकार रहे हैं। वे दो बुजुर्गों की मौत का कारण उनकी पुरानी बीमारी को बता रहे हैं।

बिजली के पोल लगाते समय टूटी पाइपलाइन, नाली का पानी आ रहा

फूप कस्बे में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। इन पोल्स को नाली से सटाकर गाड़ा जा रहा है। इसके लिए मशीनरी इस्तेमाल हो रही है। लोगों का मानना है कि काम के दौरान पानी की पाइपलाइन टूट गई और नाली का पानी घरों में आ रहा है।

दूसरी बात यह भी निकलकर सामने आ रही है कि फूप कस्बे के सभी 15 वार्ड में नगर परिषद की 39 साल पुरानी जर्जर पाइपलाइन और दो साल पहले जलावर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन बीते एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन से कस्बे के वार्ड 5, 6 और 7 में पुरानी पाइपलाइन से पानी सप्लाई किया जा रहा था। इसी पानी को पीकर तीनों वार्ड में लोग बीमार होने लगे।

इनकी मौत…

• वार्ड 6 निवासी बैजनाथ चौधरी (80) की मौत मंगलवार को हुई। मंगलवार को उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन कस्बे के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिवार के लोग सीधे ग्वालियर लेकर जाने लगे। रास्ते में उनकी मौत हो गई।

• वार्ड 7 में मुस्कान (17) की मौत रविवार को हुई। वह नानी शकीला के पास रहती थी। शकीला ने बताया कि रविवार को उसे उल्टियां होने लगीं। जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इन्हीं के परिवार का एक बच्चा अजान (6) पुत्र इसराइल खान भी जिला अस्पताल में भर्ती है।

• वार्ड 6 के आशाराम श्रीवास (75) की मौत 9 जून को हुई थी। उनके बेटे राजबहादुर श्रीवास बताते हैं कि 8 जून की रात 8 बजे पिता ने पानी पीया, कुछ देर बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। अगले दिन सुबह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो दोपहर को उनकी मौत हो गई। घर में तीन लोग बीमार हैं।

Latest articles

सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत RAWE कृषि संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के अंतर्गत RAWE कार्यक्रम के तहत आयोजित कृषि...

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी आर...

More like this

सागर में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के अंतर्गत RAWE कृषि संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के अंतर्गत RAWE कार्यक्रम के तहत आयोजित कृषि...

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त

सागर में अवैध मसाला चक्की पर कार्रवाई मिलावटी सामग्री जप्त सागर। कलेक्टर श्री संदीप जी आर...