Thursday, December 4, 2025

सागर में पूर्व कलेक्टर के जाली दस्तख़त कर वाहन किराये पर लगाने का मामला, 3 पर मुकदमा दर्ज

Published on

spot_img

पूर्व कलेक्टर के जाली दस्तख़त कर वाहन किराये पर लगाने का मामला, 3 पर मुकदमा दर्ज

ख़बर गजेंद्र ठाकुर

सागर। तत्कालीन कलेक्टर प्रीति मैथिल के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया हैं। इन 3 आरोपियों ने कलेक्टर कार्यालय में किराए पर लगाने के नाम पर 2 चार पहिया वाहन लिए और 2 साल तक उपयोग किया। लेकिन गाड़ी मालिक को उनका किराया नहीं दिया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को पूर्व कलेक्टर के हस्ताक्षर वाली फर्जी पर्चियां भी दी हैं। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार गोपाल प्रसाद पुत्र गनेश प्रसाद रोहित उम्र 58 साल निवासी सूबेदार वार्ड ने पुलिस अधीक्षक के नाम से शिकायत पत्र दिया था। जिसमें सुभाष नगर निवासी वरुण सेन, सुनील पुत्र गुलाब पटेल और अभिषेक पुत्र सुनील पटेल के खिलाफ कलेक्टर के नाम से धोखाधड़ी करने की शिकायत थी। शिकायत में गोपाल प्रसाद रोहित ने बताया है कि अनावेदकों ने मुझसे संपर्क किया और कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर के दस्तावेज दिखाकर मेरी दो गाड़ियों को शासकीय कार्य में लगाने का बोलकर अन्य राज्यों में ले गए। जिसका कोई किराया शासन या अनावेदकों द्वारा मुझे अब तक नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि जून 2022 से अप्रैल 2023 तक की राशि 2,08,138 रुपए और मई 2023 से जुलाई 2023 तक की राशि 15,354 रुपए कुल 2,23,492 रुपए हुई है।

इसके अलावा वरूण सेन ने कुछ नकद रुपए लिए थे। इस प्रकार कुल 2.33 लाख रुपए हुए हैं जो अनावेदकों से लेना हैं। उक्त लोगों से जब भी पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि अभी कलेक्टर के यहां पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं। प्राप्त होने पर आपको दे देंगे। मामले की गंभीर को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी 420 के का मामला पंजीबद्ध किया गया हैं।

Latest articles

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

More like this

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।