होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

बच्चो के बीच झगड़ा उपद्रव में बदला, मारपीट – आगजनी 70 पर केस दर्ज

बच्चो के बीच झगड़ा उपद्रव में बदला, मारपीट – आगजनी 70 पर केस दर्ज जबलपुर। जबलपुर के छोटी ओमती और भरतीपुर इलाके ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

बच्चो के बीच झगड़ा उपद्रव में बदला, मारपीट – आगजनी 70 पर केस दर्ज

जबलपुर। जबलपुर के छोटी ओमती और भरतीपुर इलाके में रविवार की देर रात पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और यह विवाद बड़ों के बीच जा पहुंचा। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग आमने-सामने आ गए और उपद्रव होने लगा। गलियों में मौजूद कई बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं दोनों तरफ से पत्थरों की बौछार की गई।

RNVLive

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मोर्चा संभालना पड़ गया। आठ थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया। मामले को संभालने के लए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रात 3 बजे के बाद जाकर दोनों पक्ष शांत हुए।

इस मामले में पुलिस ने 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। छोटी ओमती निवासी राहुल यादव की रिपोर्ट पर 20 और अन्य के खिलाफ मामला कायम हुआ, वहीं दूसरे पक्ष कृष्ण गोपाल सोनकर ने भी 20 नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम किया। एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रात में ही हालात काबू में आ चुके थे। सुबह होने पर आरोपियों की निशानदेही कर उन्हें गिरफ्तार करने टीम रवाना कर दी गई। फिलहाल इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Total Visitors

6189899