Monday, January 12, 2026

Sagar: मोतीनगर पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब समेत आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published on

मोतीनगर पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुये आरोपियों को किया गिरफ्तार

सागर। सागर में  पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये का रहे व्यापक अभियान जिसमें अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि मुखविर की सूचना पर कि दो व्यक्ति एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल पर दो बोरियों में भरकर अवैध शराब लेकर भूतेश्वर तरफ से आ रहे है जो भूतेश्वर फाटर अंडरब्रिज के पास छुपकर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त व्यक्तियों का इंतजार किया जो कुछ समय बाद एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर बीच में बोरियां रखे आते दिखे पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा गया। पकडे गये व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे जो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम 01. अनिकेत पिता विजय नामदेव उम्र 21साल नि. गुरुगोविंद सिंह वार्ड थाना केंट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 02. आयुष पिता मुकेश जैन उम्र 19 साल नि. संत कबीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया। जो समक्ष गवाहान एवं हमराही स्टाफ के बोरियों की तलासी वाहन एवं मोबाईल की टार्च की पर्याप्त रोशनी में ली गई जो दोनों बोरियों में लाल मशाला शराब के पाव रखे पाये गये समक्ष गवाहों के गिना गया जो कुल 350 पाव लाल मशाला शराब के प्रत्येक पाव में 180 एमएल शराब भरी हुई थी जिन पर किसीप्रकार का कोई लेबल नहीं लगा था कुल मात्रा 63 ली. कीमती करीबन 24500 रूपये की भरी पायी गई। जो आरोपी गण से शराब लाने एवं रखने के संबध में लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया आरोपी गण का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल क एमपी 15 एन 8392 कीमती करीबन 15000 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे शराब के स्त्रोत, शराब दुकान की पतारसी जारी।

पुलिस टीम में अधिकारी / कर्मचारियों के नाम

01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि शशिकांत गुर्जर 03.. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 406 अमर तिवारी सायबर शाखा सागर 05. आर 1798 सतेन्द्र सिंह 06. आर 1120 पवन सिंह 07. आर 1395 मंजीत सिंह

Latest articles

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...

Sagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण सागर। शहर...

More like this

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...
error: Content is protected !!