रामसरोज की मातृशक्ति को समाजसेवी गुरोंन ने की श्रद्धांजलि अर्पित
सागर। गुरुवार को सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी मनी सिंह गुरोंन ने रामसरोज समूह की मातृशक्ति,उद्योगपति संजीव केसरवानी,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी एवं कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के निधन पश्चात केसरवानी निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी मनी सिंह गुरोंन ने कहा कि रामसरोज समूह की मातृशक्ति पूज्य माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के संस्कार उनके पुत्रों में दिखाई होते हैं। समाज सेवा के भाव से प्रत्येक वर्ग के लोगों को किसी न किसी माध्यम से मदद करना यह उनकी खासियत रही है। मैं पूज्य माता जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।