कोहरे में नही दिखा रनवे उतारा खेत में प्लेन हुआ क्रेश ट्रेनर और प्रशिक्षु पालयट की मौत

कोहरे में नही दिखा रनवे उतारा खेत में प्लेन हुआ क्रेश ट्रेनर और प्रशिक्षु पालयट की मौत

मप्र के सागर जिले में देर रात एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया दुर्घटना में पायलट और CO-पायलट की मौत हो गई है यह हादसा सागर जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर ढाना हवाई पट्टी के पास हुआ मृतक पायलट की पहचान ट्रेनर अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह चंदेल के रूप में हुई है इस घटना के पीछे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है आशंका है कि कोहरे के कारण पायलट को रनवे का अंदाजा नहीं लगा और एयरक्राफ्ट गलत जगह पर लैंड हो गया अधिक जानकारी के अनुसार यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट चाइम्स एकेडमी का था ट्रेनी एयरक्राफ्ट सेसना ने रात करीब 8.35 बजे उड़ान भरी थी आधा घंटे के बाद लैडिंग के समय रात के अंधेर में पायलेट को हवाई पट्टी नहीं दिखी जिसके बाद विमान को खेत में उतार दिया गया, जिससे वह क्रैश हो गया. अकादमी के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है अकादमी के अधिकारियों के मुताबिक, जिस वक्त विमान ने उड़ान भरी थी, उस समय कोहरा कम था लेकिन जब ट्रेनी और ट्रेनर दोनों वापस लाए तो लैडिंग के समय रात में घने कोहरे की वजह से रनवे दिखाई नहीं दिया विमान रनवे से कुछ दूर हिलगन रोड के किनारे खेत में जा गिरा

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सागर के ढाना में ट्रेनी एयरक्राप्ट के क्रैश होने से पायलेट व को-पायलेट के मारे जाने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें व परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें इस घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top