मांस-मछली के अवैध विक्रय पर तीसरे दिन भी हुई कार्यवाही
मंगलवार को 41 हजार 350 रुपये अर्थदंड वसूला गया
भोपाल। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वाले मांस-मछली विक्रेताओं के विरुद्ध रोजाना मौंके पर ही कार्रवाहियाँ की जा रही है। तीसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित सभी 413 नगरीय निकायों में कुल 111 विक्रय केन्द्रों पर कार्रवाई की गई। नगरीय निकायों द्वारा संबंधितों पर कार्रवाई कर 41 हजार 350 रूपये का अर्थदंड भी वसूला गया। सर्वाधिक 23 हजार 500 रुपए का अर्थदंड भोपाल संभाग के नगरीय निकायों द्वारा वसूला गया। नगर निगम भोपाल द्वारा नगर निगम की परिधि में नियम विरुद्ध संचालित की जा रही मांस-मछली विक्रय की दुकानों पर सघन कार्यवाही की जा रही है। भोपाल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को 63 दुकनों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। इसी तरह नगर निगम, इंदौर के निगरानी दल द्वारा भी नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है तथा मांस-मछली खुले में न बिकें, इस नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मंगलवार को नियम विरुद्ध संचालित दुकानों से खण्डवा में 7 किलो और सागर में 20 किलो मांस जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी संभागों में भी बड़े पैमाने पर मांस-मछली के अवैध विक्रय पर विधिनुरूप कार्रवाईयाँ की गईं।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिवय, नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री नीरज मण्डलोई तथा विभागीय आयुक्त श्री भरत यादव के निर्देश पर मांस-मछली के अवैध विक्रय एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रोजाना की प्रगति की जानकारी सभी नगरीय निकायों द्वारा गूगल शीट में अद्यतन की जा रही है।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 09 : बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT) में “राष्ट्रीय अभियंता दिवस” का गरिमामय आयोजन संपन्न
- 16 / 09 : रानी अवन्तीरबाई लोधी विश्वचविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के सभी परिणाम जारी
- 16 / 09 : पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
- 16 / 09 : तीनबत्ती क्षेत्र सहित सागर शहर के प्रमुख मार्गों पर 11 नवम्बर तक धारा-163 लागू
- 15 / 09 : सागर में न्यायालय परिसर व कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन, जुलूस व ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबंध लागू
MP News: मांस-मछली के अवैध विक्रय पर तीसरे दिन भी हुई कार्यवाही, ₹41 हजार अर्थदंड वसूला गया

KhabarKaAsar.com
Some Other News