होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सानौधा में लगी पुलिस जन चौपाल लोगों ने रख डाली आवास (कुटी)न मिलने की भी बात

सानौधा में लगी पुलिस जन चौपाल लोगों ने रखी अपनी बात सागर,परसोरिया–/थाना सानौधा के सानौधा ग्राम पचांयत पर आपकी पुलिस आपकी द्वार ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सानौधा में लगी पुलिस जन चौपाल लोगों ने रखी अपनी बात

सागर,परसोरिया–/थाना सानौधा के सानौधा ग्राम पचांयत पर आपकी पुलिस आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया कायर्क्रम के मुख्य अतिथि सरपंच शिवराम ठाकुर,शेख समद परसोरिया थे वही टी आई चन्दन सिंह परिहार ने लोगो की समस्याये सुनी एवं बताया कि लोग घर से भागे बच्चे बच्चियों को खोजने में पुलिस की सहायता करे एवं जो बच्ची बच्चा सागर के लिए पढ़ने के लिए जाते है उन पर अभिभावक ध्यान दे तो वह पढ़ाई से भटक नही पाएगें वही वाहन को हेलमेट पहन कर एवं शराब ना पीकर वाहन चलायें।वही गाँव में बिक रही अवैध शराब,गाजाँ ,जुआ की जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस शराब,जुआ,गाँजा व्यापारियो पर कार्यवाही करें और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है इससे सूचना देने वाले बिना सकोंच सूचना दे।

वही चौपाल में सबसे ज्यादा समस्या कुटीर,शौचालय निर्माण की भी आई थी इस पर भी टीआई परिहार ने मजबूरी में कहाँ की सबके आवास एवं शौचालय बनेगे इस अवसर पर सानोधा सरंपच शिवराम ठाकुर,सचिव मोहन पटेल,पटवारी आशुतोष गौतम,सानौधा टी आई सी एस परिहार, एसआई आनंद राय एएसआई लक्ष्मी मिश्रा,हरिशकंर मिश्रा,आर.अखिलेश साहू,शेख समद,भूपेन्द लोधी,दरयाव लोधी, सहित ग्रामीणजन मोजूद थे।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212 वाट्सअप