अपराध पर नकेल कसने समय-समय पर आला अधिकारियों द्वारा शख़्त निर्देश दिए जाते रहें हैं और इसी क्रम में आज जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक जिले के बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ली गयी जिसे समीक्षा बैठक का नाम दिया जाता हैं
सागर–/ज़िले में अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाईयाँ जारी देखी जा रही हैं इस क्रम में अपराध का ग्राफ नीचे लुढ़का भी हैं और पुलिस अधीक्षक द्वारा निये नये प्रयोगों के कारण जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराई का लगभग अंत सा नजर आ रहा हैं ज्ञात हो SP और ASP स्क्वाड बना कर दविश डलवाते आये हैं जिससे अपराधियों में ख़ौफ़ का माहौल व्याप्त हैं तो वही स्थानीय पुलिस सतर्क..बहरहाल पुलिस कप्तान अमित सांघी और अति. पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने विशेष अभियान चला कर अपराध पर नकेल तो कसी हैं इन कार्यवाईयो को जनता द्वारा भी सराहा जा रहा हैं..आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर में पुलिस महानिरीक्षक सागर द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें वर्ष समाप्त होने के साथ साथ अपराधों के निकाल करने हेतु एवं जुआ सट्टा आबकारी एक्ट की अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक दीपक वर्मा पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी अति पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212(वाट्सअप)