घर पर कम मात्रा में गांजा उगाना अपराध नहीं
होगा
इटली–/शीर्ष अदालत ने वर्षों पुराने विवाद को खत्म
करते हुए कहा है कि निजी इस्तेमाल के लिए घर पर कम
मात्रा में गांजा उगाना अपराध नहीं है। कोर्ट ने ऐसे देशों
की सूची बनाने को कहा है जो शौकिया तौर पर गांजा
उगाने की अनुमति देते हैं। ड्रग पॉलिसी मांग करने वाले
ग्रुप ने इसे ‘अहम फैसला’ बताया।