नरयावली विधायक ने एक बार फिर अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया, कलेक्टर को लिखा पत्र
सागर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के अधिकारियों से निरंतर पत्राचार कर रहे है। बावजूद इसके अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। जिसको लेकर एक बार फिर विधायक लारिया ने यह मुद्दा उठाते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस अवैध कारोबार की षिकायत की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि एक बार फिर पुनः क्षेत्रवासियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की षिकायतें प्राप्त हो रही है। यहां तक गांव-गावं में पान के टपरे, गुमटियों पर अवैध शराब के कारोबारियों के एजेन्टों के द्वारा थैलों में रखकर जहां अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं कई जगह अवैध अहाते भी संचालित किये जा रहे है।
जुआ सट्टा का भी कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस अवैध शराब के कारोबार के चलते शराबियों द्वारा गाली-गलोच कर उत्पात मचाया जाता है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपने दैनिक जीवन के कार्य करने तथा सामाजिक कार्य करने में भी परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है और अवैध शराब, सट्टा-जुआ जैसे कार्यों के कारण आत्महत्या एवं अन्य अपराधों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जो चिंतनीय है। उन्होनंे कलेक्टर से मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विषेष दल बनाकर कार्यवाही तेज की जाए। जिससे ऐसे अपराधों पर बिराम लग सके।
खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212