थाना बहरोल मे अवैध हथियार लिये व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया

थाना बहरोल मे अवैध हथियार लिये व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश

सागर। थाना बहरोल जिला सागर मे दिनाँक 04/5/24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति होंडा साईन मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 जेड सी 7090 से मगरधा से बहरोल आ रहा है जो एक देशी पिस्टल रखे हुये है एवं कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। उपरोक्त मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर मय स्टाफ के वाहन चैकिंग लगाई गई।

दौरान वाहन चैकिंग के एक व्यक्ति मगरधा उल्दन तरफ से एक होंडा साईन मोटर साईकिल क्र.एमपी 15 जेड सी 7090 आई जिसको रोका एवं उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सतनाम पिता बलवंत लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जामुकेशर थाना बांदरी जिला सागर का होना बताया। वाहन चालक की तलाशी ली गई जो बाये तरफ कमर मे एक देशी पिस्टल खोसे मिला। जो पिस्टल के संबंध मे एवं लायसेंस के बारे मे पूछा जो नही होना बताया। आरोपी सतनाम पिता बलवंत लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जामुकेशर थाना बांदरी से देशी पिस्टल व होंडा साईन मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 जेड सी 7090 जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर बंडा जेल विरूद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मे मुख्य सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस राज पिल्लै, कार्य. सउनि नाथूराम दोहरे, आरक्षक नीरज, आरक्षक यशवंत एवं आरक्षक सुरेश की रही जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अधिकारी कर्मचारियो के कार्य को प्रोत्साहन हेतु ईनाम देने का आदेशित किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top