Thursday, January 1, 2026

बीच बाजार बिजली के तारों में लग गई आग, बड़ा हादसा टला 

Published on

बीच बाजार बिजली के तारों में लग गई आग, बड़ा हादसा टला 

छतरपुर। जिला मुख्यालय में शहर के चौक बाजार स्थित रामगली बजरिया में गुरुवार की देर रात बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज लगी की पटाखों की तरह आवाज सुनाई दे रही थी। बिजली के तारों में आग लगने से तार टूट गए और लाइट सप्लाई बंद हो गई। तार टूटने से रोड पर अवागमन बंद हो गया जिससे जाम की स्थिति बन गई, इसके बाद बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर लोगों ने जानकारी दी। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद लाइट चालू की गई।

जानकारी के मुताबिक शहर की सिटी कोतवाली थाना के पास बिजली विभाग ने लाइट सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर रखा है, जिससे राम गली बजरिया में लाइट सप्लाई की जाती है। जिसकी केबल पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसकी शिकायत बिजली विभाग से वार्डवासी 2 साल से कर रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते केबल को नहीं बदला जा सका। जिस कारण गुरुवार की रात 12:30 बजे चौक बाजार स्थित राम गली बजरिया वार्ड नंबर 27 में बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज लगी की पटाखे की तरह आवाज आ रही थी। जिस कारण वार्डवासी डर गए, उन्होंने कई बार बिजली विभाग फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद वार्ड वासी बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे और कर्मचारियों को जानकारी दी। इसके बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2:30 बजे लाइट सप्लाई को ठीक किया गया। वहीं शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे भी उसी जगह बिजली की केबल में आग लगी हुई है जिसकी सूचना वार्ड वासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी है।

Latest articles

सागर : पारिवारिक रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, छह माह से फरार दो आरोपी कोर्ट में पेश

सागर : पारिवारिक रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, छह माह से फरार...

नए साल के पहले दिन लोकायुक्त ने खाता खोला, आयुष अधिकारी समेत एक और ट्रेप

विवरण आवेदक :- अविनाश मिश्रा, उम्र 54 वर्ष, पद -भृत्य, जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर आरोपीगण 1....

More like this