Thursday, January 1, 2026

सनकी प्रेमी ने पहले किया प्रेमिका का रेप फिर करदी हत्या 

Published on

MP: सनकी प्रेमी ने पहले किया प्रेमिका का रेप फिर करदी हत्या 

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक सनकी प्रेमी की दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. उसने अपनी ही प्रेमिका से पहले रेप किया और फिर उसके बाद उसका कत्ल

इसके बाद उसने लाश को भी पांच दिनों तक छिपाए रखा और अनजान बना लोगों के बीच घूमता रहा. पूरा मामला पहले को गुमशुदगी का लगा. बाद में पुलिस तफ्तीश में मामला खुला. इसके बाद पता लगा कि प्रेमी को यह पसंद नहीं था कि प्रेमिका अन्य लड़कों से बात करे. प्रेमिका नहीं मानी तो उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

मामला गुना जिले के धरनावद थाना क्षेत्र में सुहाया गांव का है. यहां रिंकू लोधा नाम के युवक का पड़ोस की ही लड़की(18) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में जब परिवार वालों को पता चला तो वो भी दोनों की शादी के लिए राजी हो गए.

इसके बाद दोनों कभी-कभी मिलते भी थे. एक रोज आरोपी प्रेमी ने युवती को घर के पास बने कच्चे मकान में बुलाया. इस मकान में गोबर के कंडे भरे थे. इसके बाद युवक ने प्रेमिका की बिना मर्जी के पहले तो उससे रेप किया. इसके बाद उसका मोबाइल चेक करने लगा. जब उसने प्रेमिका के मोबाइल में अन्य लड़कों के फोटो देखे तो वो भड़क गया।

इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा कि वो इन लड़कों से बात करना बंद कर दे. लड़की ने बात मानने से इनकार किया तो युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने लड़की को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने शव को उसी मकान में पांच दिन तक छिपाए रखा. बताया गया कि युवती के गुम होने के बाद उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस पहले तो युवती की तलाश में लगी रही.

वहीं इतने दिनों तक युवक कहीं भागा नहीं. वह लोगों के बीच ही रहा और घटना से अनजान बनने का नाटक करता रहा. पुलिस ने शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पहले तो युवक पुलिस को गुमराह करता रहा. इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने सारी बात बताई. उसी की निशानदेही पर पुलिस को युवती की लाश मिली तो वो काफी सड़ चुकी थी. उसमें से बदबू आ रही थी.

युवक ने युवती का कपड़े से गला दबाकर हत्या की थी और उसकी लाश को कपड़ों और कंड़ों के बीच छिपा दिया था. वहीं आरोपी के विरुद्ध धरनावदा थाने में रेप और हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है।

Latest articles

नए साल के पहले दिन लोकायुक्त ने खाता खोला, आयुष अधिकारी समेत एक और ट्रेप

विवरण आवेदक :- अविनाश मिश्रा, उम्र 54 वर्ष, पद -भृत्य, जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर आरोपीगण 1....

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान गई, मंत्री का बयान बना विवाद

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान...

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर...

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

More like this

नए साल के पहले दिन लोकायुक्त ने खाता खोला, आयुष अधिकारी समेत एक और ट्रेप

विवरण आवेदक :- अविनाश मिश्रा, उम्र 54 वर्ष, पद -भृत्य, जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर आरोपीगण 1....

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान गई, मंत्री का बयान बना विवाद

MP : स्वच्छ इंदौर में जहरीला पानी बना मौत का कारण, 10 की जान...

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया

नगर निगम कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर,तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर...