Thursday, December 4, 2025

निगमायुक्त बोले अनियमितताओं पर समझाइए इसके बाद जो न माने उस पर करें चालानी कार्रवाई

Published on

spot_img

निगमायुक्त ने अधिकारियों के साथ किया विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण रोड निर्माण एजेंसी सड़क किनारे पड़े मलवे को शीघ्र साफ करें समझाइए इसके बाद जो न माने उस पर करें चालानी कार्रवाई

सागर। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने नगर निगम जलप्रदाय और टाटा कंपनी के इंजीनियरों के साथ किए जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुये टाटा कंपनी के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व नगर में अन्य कंपनियां भी निर्माण कार्य कर रही है या नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहे हैं इसलिए यह पहले जानकारी ले ले कि जिस स्थान पर पाइपलाइन डालना है या अन्य कोई कार्य करना है तो वहां कोई अन्य कार्य तो नहीं होना है और यदि होना है तो उसके पहले कार्य कर दिया जाए ताकि पुन: रोड खोदने की आवश्यकता न पड़े और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान न हो यही बात अन्य निर्माण एजेंसियां भी ध्यान रखें कि निर्माण कार्य करते समय परस्पर आपस में सामंजस बनाकर काम करें ।
पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए – भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने तीन मढिया पुरातत्व भवन के सामने रोड क्रॉस नाली का अवलोकन किया और इस नाली से पानी की सही निकासी हेतु उन्होंने तीन मढिया के यहां रोड निर्माण कर रही निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि वह रोड किनारे पड़े मलवे को शीघ्र साफ कराये ताकि यहां से निकली हुई 200 एमएम की पाइपलाइन को नीचे किया जा सके और उसके ऊपर पानी की निकासी हेतु हृयूम पाइप डाले जाये ताकि ऊपरी क्षेत्र से आने वाला पानी आसानी से रोड के दूसरे ओर निकल सके, इसके अलावा उन्होंने निगम और टाटा कंपनी के इंजीनियरों को पाइप लाइनों के लीकेजों के सुधार कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के साथ ही ऐसे नागरिक जो अपने पाइपों को नालियों में खुला छोड़ देते हैं उनको ऐसा न करने की हिदायत
देने के निर्देश दिए ताकि पाइप लाइनो में पानी बंद होने के बाद रिवर्स वाटर के रूप में पानी वापिस पाइपों में न जा सके ।
समझाईस के बाद नहीं माने – तो होगी चालानी कार्रवाई

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण के दौरान उपहार जेम्स एंड ज्वेलर्स के सामने खाली पड़े प्लाट में कचरा -मलवा पाए जाने पर संबंधित प्लाट मलिक को नोटिस देने और प्लाट के सामने बनी नगर निगम की नाली की तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए तथा मुख्य रोड के किनारे पड़े कचरे को साफ कराकर प्लाट मालिक और दुकानों के सामने कचरा फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के संबंधित वार्ड दरोगा, जोन प्रभारी और इंजीनियर को निर्देश दिए ।

डिस्पोजल के स्थान पर कांच के गिलास या मिट्टी के कुल्हड़ का उपयोग करने के प्रति नागरिकों को जागरूक करना नहीं भूलते निगमायुक्त

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त शास्त्री वार्ड में पाइपलाइन को देखने पहुंचे तो इस स्थल से थोड़ी ही दूरी पर नागरिकों को डिस्पोजल में चाय पीते देखा, यह देखते ही निगम आयुक्त उन चाय दुकानों पर पहुंच गये और उन्होंने दुकानदारों से डिस्पोजल के स्थान पर कांच के गिलासों में चाय देने को कहा और उन्हें कांच के गिलास दिए और उन्हें समझाया कि चाय पीने में डिस्पोजल का उपयोग करना स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं है वहीं इससे आसपास गंदगी भी फैलती है । शास्त्री वार्ड अपने पिता की अनुपस्थिति में चाय की दुकान चला रही नंदनी यादव से भी निगम आयुक्त ने बात की और उसे भी कांच के गिलास देकर डिस्पोजल का उपयोग न करने की अपील की, जिससे प्रभावित होकर उसने संकल्प लिया कि अब वह डिस्पोजल कपों के स्थान पर कांच के गिलास का ही उपयोग करेगी और अन्य नागरिकों से भी डिस्पोजल के स्थान पर कांच के गिलास या मिट्टी के कप का उपयोग करने की अपील की।

Latest articles

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

More like this

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।