Wednesday, December 24, 2025

MP: लूट का 24 घंटे में खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, चांदी की 06 जोडी पायलें, मोटर साईकिल कीमती 2,50,000 बरामद

Published on

लूट का 24 घंटे में खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार, चांदी की 06 जोडी पायलें, मोटर साईकिल कीमती 2,50,000 बरामद

सागर। बीते रोज दोपहर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के चमेली चोक इलाके दीक्षित गली में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया था।

उक्त घटना का विवरण थाना मोतीनगर में दिनांक 27.4.2024 को फरियादी संजय अग्रवाल पिता मुन्नालाल उम्र 48 साल निवासी वाईसा मुहल्ला थाना मोतीनगर ने रिपोर्ट किया कि सराफा बाजार में मेरी ज्वैलरी की दुकान है। मेरी दुकान पर राजकुमार अहिरवार करीब 08 सालों से काम करता है। मेरी 06 जोडी चांदी की पायलें राजीवनगर वार्ड में दुर्गा पटैल के यहां बनने के लिये डली थीं। जिनको लेने के लिये मैने अपने कर्मचारी राजकुमार को दिनांक 26.4.24 के दिन के करीब 02.50 बजे मोटर साईकिल से भेजा था। करीब 3.30 बजे राजकुमार अहिरवार ने आकर बताया कि अभी कुछ देर पहले वह दुर्गा पटैल के यहां से 06 जोडी चांदी की पायलें हरे रंग के थैला में रखकर मोटर साईकिल से आ रहा था। जैसी वह मीरा अस्पताल के सामने वाली गली में व्यास जी के घर के पास पहुंचा, तो सामने से नीले रंग की मोटर साईकिल से दो अज्ञात लडके आये और उसकी मोटर साईकिल में टक्कर मारकर गिरा दिया औश्र थैले में रखी 06 जोडी चांदी की पायले कीमती करीब 90,000 रूप्ये की छीनकर लूटकर बडे बाजार तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध कमांक-498/24 धारा 392 भादवि. कायम किया गया।

यह कि उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा और सीएसपी यश बिजौरिया को प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज व हुलिया के आधार पर तलाश प्रारंभ की गई। कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराकर सभी थानों के द्वारा उक्त आरोपीगणों की तलाश की गई। मुखबिरों व फुटेज के आधार पर राहतगढ विदिशा तरफ आरोपियों की जानकारी होने पर तलाश के दौरान उसी हुलिया के संदेही व गाडी मिलने पर पकडकर पूछताछ करने पर संदेहियों के द्वारा अपने नाम किशन पिता प्रहलाद अहिरवार उम्र 21 साल निवासी बी.एस. जैन बगीचा के सामने थाना मोतीनगर, 2. भरत राय पिता जगदीश उम्र 30 साल निवासी राजीवनगर वार्ड को पकडकर सख्ती से पूछताछ करने पर लूट की घटना करना स्वीकार कर बताया कि लूट करने की योजना इन दोनों आरोपियों के द्वारा फरियादी की ज्वैलरी दुकान पर काम करने वाले राजकुमार अहिरवार पिता चंदू उम्र 20 साल निवासी बी.एस. जैन बगीचा के सामने के साथ मिलकर बनायी थी। राजकुमार ने ही बताया था कि मैं संजय अग्रवाल की जेवरों की दुकान पर काम करता हूं। उनके सोना-चांदी के जेवर लाता रहता हूं।

लूट करने की पूरी योजना राजकुमार ने अपने इन दोनों साथियों के साथ मिलकर बनायी थी। उक्त तीनों आरोपियों को साईबर सेल की सहायता से गिरफ्तार किया जाकर चांदी के लूट के गये जेवरों को बरामद किया गया है। लूट मे इस्ताल की गई नीले रंग की मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। गिर. आरोपी भरत राय के विरूद्ध पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड रहा है।सराहनीय कार्य – सी.एस.पी. सागर श्री यश बिजौरिया के नेतृत्व में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि. शशिकांत गुर्जर, उनि. लखन डाबर, उनि. ललित बेदी, सउनि. राकेश भट्ट, सोहन मरावी, प्र.आर. जानकी रमन मिश्रा, प्र.आर. अमर तिवारी साईबर सेल, प्र. आर. प्रमोद बागरी, आर पवन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Latest articles

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...

भूसे के ढेर में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग

भूसे में था पांच फीट का अजगर, देख दंग रह गए लोग सागर। सानौधा में...

More like this

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को नोटिस ब्लाइंड महिला से की थी अभद्रता जबलपुर। चार दिन पहले...