नरयावली – संस्कार बाल व्यक्तित्व विकास समर कैम्प का हुआ समापन
जीवन मे सफलता के दो गुरुमंत्र है – धैर्य और निरंतर प्रयास
बच्चो ने लिया भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प। -ब्रह्माकुमारी नीलम बहन
सागर। आज नरयावली में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व – विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार बाल विकास आज दिनांक 26 अप्रेल से 27 अप्रैल तक दो दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया ।जिसमे 6 वर्ष से 17 वर्ष तक के लगभग 50 बच्चे शामिल हुए। कैम्प के दूसरे दिन सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग बना कर सभी को पर्यावरण संरक्षण प्रति संदेश दिया । बी के नीलम बहन ने प्रकृति को हरा भरा रखने के साथ साथ जल बचाओ ,बिजली स्वच्छता के बारे मे भी बच्चो को समझाया। इसी के साथ यह भी बताया कि आज के बच्चे ही देश के भविष्य है तो देश की इस अमूल्य निधि हमारे बच्चे और युवाओं को नशे के जहर से बचकर रहना होगा तभी देश की और देश के लोगो का सर्वांगीण विकास होगा। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक है कि हम अपने मन की डोर को परमात्मा से जोकि समस्त संसार का नियंता है जोड़ना पड़ेगा ।जो स्वयं शांति,, प्रेम, ज्ञान और शक्तियो का भंडार है, उससे जुड़ने पर वो सारे गुण हमारे अंदर भी आने लगते है। इसी के चलते बी के खुशबू बहन ने बताया कि बिना संस्कार के इस संसार मे असंतुलन बढ़ रहा है।अगर हम अपने जीवन मे संस्कारों के साथ बढ़ते है तो एक साधारण बालक या बालिका ही कल का स्वामी विवेकानंद या रानी लक्ष्मी बाई बन सकता है।ये संस्कार ही मानव जीवन का आधार है।इतिहास भी इस बात के उदाहरणो से भरा हुआ है।जैसे राम ने सदा मर्यादा का पालन किया ,चाहे कितनी भी विपरीत परिरस्थिति आई लेकिन मर्यादा को जीवन का आधार बनाया तो सारा संसार उनको मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कह कर याद करता है।हमारे भारत देश मे ऐसे हज़ारो उदाहरण है जिमसें से अगर हम 1 गुण को भी अपना लेते है तो बहुत आगे जा सकते है।कार्यक्रम के अंत मे बी के निधि बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कैम्प में हुए खेल और पेंटिंग में पहला , दूसरा, तीसरा, नंबर पर आए बच्चो को उपहार दिये गए। तथा सभी बच्चो से नशा न करने की ली प्रतिज्ञा ।
ख़ास ख़बरें
- 05 / 02 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी एवं निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराएं – कलेक्टर संदीप जी आर
- 05 / 02 : निकाय क्षेत्र में होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान जारी
- 05 / 02 : भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से पुलिया से गिरी एंबुलेंस, मरीज और पत्नी की मौत
- 04 / 02 : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन,निगमायुक्त ने विभिन्न घटकों की जानकारी दी गई
- 04 / 02 : श्री पुंडरीक जी महाराज का राजपूत परिवार ने किया स्वागत
नरयावली – संस्कार बाल व्यक्तित्व विकास समर कैम्प का हुआ समापन
KhabarKaAsar.com
Some Other News